Happy Teachers Day Wishes, Greetings, WhatsApp Messages, and Quotes: Teachers Day (2018) is celebrated on September 5. To make the teachers day memorable, students give gifts and greetings to their teachers. Children’s future is also in the hands of teachers. The birth anniversary of the former President of India Dr. Sarvepalli Radhakrishnan occurs on September 5. On his birthday, the whole country celebrates September 5 as Teacher’s Day. Radhakrishnan was the conductor of Indian culture, an eminent educationist, and a great philosopher. To make special offers, you can wish Happy Teachers Day by sending Whatsapp, Facebook Message to Students Teachers. For more Happy teachers day Wishes, Happy Teachers Day WhatsApp Status read this article till the end.
Happy Teachers Day Wishes and Messages in Hindi
- जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!!
Happy Teachers Day - गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल!!!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं - आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!
Happy Teachers Day - सही क्या है? गलत क्या है?
ये सबक पढ़ाते हैं आप!
झूठ क्या है? सच क्या है?
ये बात समझाते हैं आप!
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राह को सरल बनाते हैं आप!!!
Happy Teachers Day 2018
Happy Teachers Day Quotes in Hindi
- रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं - क्या दूं गुरु दक्षिणा?
मन ही मन ये सोचूं!
चुका न सकूं कर्ज़ आपका!
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं - भगवान ने दी ज़िंदगी,
मां-पापा ने दिया प्यार,
लेकिन सीखने और पढ़ने के लिए,
गुरु हम हैं आपके शुक्रगुज़ार!!!
Happy Teachers Day - माता गुरु है, पिता भी गुरु है,
स्कूल के टीचर भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है!!
सभी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं!!! - जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप!
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े,
नया रास्ता दिखाते हैं आप!
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप!!
Happy Teachers Day
Leave a Comment