India Lifestyle

Happy Diwali 2018 Wishes, Sms, Greetings, Status, Quotes in Hindi

Happy Diwali 2018 Wishes, Sms, Greetings, Status, Quotes in Hindi

Happy Diwali 2018 Wishes: The festival of Deepawali is a important festival for Hindus. On this day, Lord Rama killed the Demon Ravana and returned to Ayodhya with his wife mother Sita and brother Lakshman. In the joy of returning to Ayodhya of Shri Ram, Lakshman ji and Mata Sita, all Ayodhya waasi welcomed them by burning lamps of ghee. From this day onwards, Diwali is celebrated with joy and glee in the month of Kartik month of Amavasya. People do not forget to send greetings to each other at this holy festival. We have brought some such Diwali messages, greetings, SMS, Quotes and Status in Hindi which you can send to your friends, collegaues, family members on Diwali.

Happy Diwali 2018 Wishes in Hindi

दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!

ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दिवाली 2018

Happy Diwali 2018 Greetings in Hindi

We also bring to a huge collection of Happy Diwali 2018 Greetings, Diwali 2018 animated WhatsApp stickers, Diwali wishes in advance, Happy Diwali quotes 2018, Happy Diwali 2018 GIF image messages, Diwali 2018 messages in Hindi font, Diwali images and wallpapers in HD and Diwali Shayari photos. You can download all these Greetings and Quotes for free and send it to your friends and family

श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!!

दीपावली है पर्व दीपों का,
खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाएं!

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपावली आए
साथ अपने खुिशयां लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक बधाई!

दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali Wishes and Quotes in Hindi

आपके जीवन में सुख,
शांति और समृिद्ध
हमेशा बनी रहे
शुभ दीपावली!

साल भर भले ही
पड़ोसन को अपनी
शक्ल ना दिखाएं..
पर इस दीपावली में
लड्डू, जलेबी खाने,
आप उनके घर जरुर
जाएं शुभ दीपावली!

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में
आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से
भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ
शुभ दीपावली.

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये
रूठे हुए को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को
जख्मो पे मलहम लगाया जाये

इस दिवाली में हमारी
कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो,
और आप सफलता के
उंचे मुकाम पर हांे
दीपावली की हार्दिक बधाई
और शुभकामनाएं!

लक्ष्मी आए इतनी कि
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े
आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में
आप बनंे सरताज,
यहीं कामना है हमारी
आपके लिए,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपावली में खूब
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नींद उड़ाएं
और लोगों को बहरा
बनाएं आपको दीपावली की हार्दिक
बधाई!

खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की
कस्तूरी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि
बालाजी भी देखते रह जाएं,
हैप्पी दिवाली!

Happy Diwali shayari in Hindi

रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर..
हैप्पी वाली दिवाली है!

मैं अपना मन केवल
पूजा, अर्चना, आरती,
साधना, भक्ति, भावना
में ही लगाना चाहता हूं,
आपका क्या प्लान है?

श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीये आपके
घर में खुशहाली लाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

About the author

Abhishek Lohia

Abhishek Lohia was a Sports and Political Writer working for Newsfolo and is no longer associated with the organization.

Leave a Comment